SUPAUL : सुपौल में पुलिस का रूतबा अब कम हो गया है। तभी तो झगड़ा छुड़वाने गयी पुलिस खुद ही पिट गयी। पुलिस तो पिटी ही उसकी भद्द भी पिट गयी। आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीटने की घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों को धर दबोचा है।
किसनपुर में दो पक्षो में हो रही मार-पीट को छुड़वाने पहुंची पुलिस की शराब के नशे में धुत बदमाशों ने पिटाई कर दी। पुलिस पर हुए इस हमले में सब इंसपेक्टर लाल जी प्रसाद सहित 3 जवानों को चोंटे आयी है। दरअसल सरायगढ़-भपटियाही प्रखण्ड प्रमुख की गाड़ी से जा रहे संतोष यादव और किसनपुर बाजार में राहुल यादव और जयप्रकाश चौधरी के साथ गाड़ी साईड करने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद दोनो के बीच सड़क पर ही मारपीट होने लगी। इस बीच वही कुछ ही दूरी पर किसनपुर पुलिस के जवान गश्ती कर रहे थे। मारपीट होता देख जब पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाना चाहा तो पुलिस पर ही बदमाशों ने हमला बोल दिया।
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को अरेस्ट कर लिया, जिसमें 3 के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।