पिकअप वैन से शराब की खेप बरामद, पुलिस को देखते ही भागे शराब तस्कर, ड्राइवर गिरफ्तार

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 07 Feb 2021 08:03:07 PM IST

पिकअप वैन से शराब की खेप बरामद, पुलिस को देखते ही भागे शराब तस्कर, ड्राइवर गिरफ्तार

- फ़ोटो


PATNA CITY: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब के अवैध धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला पटना सिटी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित केवई गांव इलाके का है जहां पुलिस ने शराब की खेप बरामद की है।

शाहजहांपुर थानाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि गश्ती के दौरान जब पुलिस की नजर एक पिकअप वैन पर पड़ी जिसे स्टार्ट करने के लिए कुछ लोग धक्का दे रहे थे। तभी मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी लोग भाग खड़े हुए। लेकिन पिकअप वैन का ड्राइवर भागने में विफल रहा जिसे पुलिस ने धड़ दबोचा।

गिरफ्तार पिकअप वैन ड्राइवर का नाम कौशल कुमार बताया जा रहा है जो पूर्व में भी शराब के कई मामलों में शामिल था। जब्त किए गए पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है।