SIWAN : सीवान पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कमर कस लिया है। पुलिस को तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
मैरवा थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। पिकअप वैन में शातिराना ढ़ंग से शराब को छिपा कर तस्कर ले जा रहे थे। वैन के अंदर तहखाना बना कर शराब को रखा गया था। पुलिस ने जांच के दौरान शक के आधार पर उसकी जांच की तो अंदर छिपाया गया हजारो बोतल विदेशी शराब मिल गया।
मौके से मैरवा पुलिस ने हजारों बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है वहीं एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।