गोपालगंज जहरीली शराब कांड : पिछले दो दिन में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 2 युवकों की आंख की रोशनी गई

गोपालगंज जहरीली शराब कांड : पिछले दो दिन में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 2 युवकों की आंख की रोशनी गई

GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि प्रशासन जहरीली शराब से मौत की बातों को कबूल नहीं कर रहा लेकिन गोपालगंज में पिछले 2 दिनों के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छह लोगों की मौत हो चुकी है. गोपालगंज में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले 6 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. लोग बता रहे हैं कि जहरीली शराब मौत की वजह है लेकिन जिला प्रशासन से पल्ला झाड़ रहा है.


वहीं दूसरी तरफ आज दो अन्य युवकों की आंख की रोशनी चली गई है. मझौलिया में पीएसी में दो युवकों का इलाज चल रहा है. इनके आंख की रोशनी चली गई है. माना जा रहा है कि विजयीपुर के रहने वाले इन दोनों लोगों की आंख की रोशनी शराब की वजह से गई है. इस मामले में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और वहां नए थाना इंचार्ज की तैनाती की गई है. इस इलाके में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं.


आपको बता दें कि इससे पहले भी गोपालगंज में इससे पहले खजूर बन्नी शराब कांड हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी. उसके बाद फिर 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई जिसकी वजह जहरीली शराब बताया जा रहा है.