बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 9 लोगों की कोरोना से मौत, रिकवरी रेशियो में 2 फीसदी बढ़ा

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 9 लोगों की कोरोना से मौत, रिकवरी रेशियो में 2 फीसदी बढ़ा

PATNA : पिछले 24 घंटे में बिहार के अंदर कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 221 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे में 10456 लोगों की कोरोना जांच की गई है। राहत की बात यह है कि बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेशियो पहले से बेहतर हुई है। रिकवरी रेशियो में दो फीसदी का इजाफा हुआ है।


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस सबसे ज्यादा मौत पटना के अंदर हुई है। पटना में कोरोना वायरस से 36 लोगों की अब तक की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भागलपुर में 19,  गया में 14, मुजफ्फरपुर में 11,  रोहतास में 11, दरभंगा में 10, नालंदा में 9, पूर्वी चंपारण में 9, सारण में 9, बेगूसराय में 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से अबतक हुई है।




बिहार में अभी भी 10457 एक्टिव केस मौजूद हैं। राज्य के अंदर अब तक कुल 22832 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1873 है। राज्य के अंदर अब तक के 429664 कोरोना टेस्ट चुके हैं। पटना जिले में सबसे ज्यादा 1869 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।