फिर खुली सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था की पोल, मैं स्कूल जा रहा हूं' का इंग्लिश ट्रांसलेशन नहीं कर सके हेडमास्टर, SDO ने ली क्लास

फिर खुली सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था की पोल, मैं स्कूल जा रहा हूं' का इंग्लिश ट्रांसलेशन नहीं कर सके हेडमास्टर, SDO ने ली क्लास

MOTIHARI: कहते हैं कि छात्रों का भविष्य उसके टीचर के हाथ में होता है। वे अपने ज्ञान से एक बच्चे की ज़िंदगी बना सकते हैं। लेकिन, बिहार के मोतिहारी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। दरअसल, एक सरकारी स्कूल में SDO जांच के लिए पहुंचे और हेडमास्टर जी से सवाल पूछना शुरू कर दिया। उन्होंने हेडमास्टर से 'मैं विद्यालय जाता हूं', 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' का इंग्लिश ट्रांसलेशन पूछ लिया तो हेडमास्टर जी ने मौन धारण कर लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने स्कूल के एक और टीचर से जलवायु और मौसम के बीच अंतर पूछा तो वे सवाल घुमाने लगे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। 



मामला जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का है। दरअसल, एसडीओ रविंद्र कुमार बीते दिनों कुछ स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वह चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गए बच्चों को पढ़ा रहे एक सहायक शिक्षक मुकुल कुमार से पूछा कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण के बीच क्या अंतर है? शिक्षक सही जवाब नहीं बता पाए, जिसके बाद खुद एसडीओ ने टीचर सहित बच्चों को सरल भाषा में विस्तार से समझाया। 



हद तो तब हो गई, जब SDO रविंद्र कुमार ने स्कूल के हेडमास्टर विश्वनाथ राम के चैंबर में जाकर उनसे पूछा, ''आप किस सब्जेक्ट के टीचर हैं?'' जवाब में हेडमास्टर ने कहा, ''मैं अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाता हूं.'' SDO उनसे मैं विद्यालय जाता हूं', 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' का इंग्लिश ट्रांसलेशन पूछने लगे तो हेडमास्टर जी ने इसका उत्तर नहीं बताया।