PFI मामले को लेकर मधुबनी में NIA की दबिश, शिक्षक और उनकी दो बेटियों से पूछताछ

PFI मामले को लेकर मधुबनी में NIA की दबिश, शिक्षक और उनकी दो बेटियों से पूछताछ

MADHUBANI: पीएफआई मामले में एक बार फिर NIA ने बिहार के मधुबनी में दबिश दी है। 10 सदस्यों की टीम मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित मकिया गांव पहुंची है, जहां NIA की टीम ने मकतब विद्यालय के शिक्षक और उसकी दो बेटियों को पकड़ा है।


प्रतिबंधित संगठन PFI से इनका कनेक्शन सामने आने के बाद शिक्षक और उसकी दो बेटियों से एनआईए की टीम बेनीपट्टी थाने में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक मो. उज्जैर का बेटा अफगानिस्तान जाने की फिराक में था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। 


मो. उज्जैर का बेटा इंटरनेट के माध्यम से परिवार के लोगों से बात कर रहा था। हाल ही में पीएफआई के मामले मकिया गांव में मो. तौसीफ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई थी हालांकि वह गिरफ्त में नहीं आ सका था।