PFI केस में नामजद के साथ मंत्री की फोटो वायरल, खुफिया एजेंसी कर रही जांच

PFI केस में नामजद के साथ मंत्री की फोटो वायरल, खुफिया एजेंसी कर रही जांच

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर के कोचिंग संचालक मो. इकराम का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। पिछले दिनों इकराम NIA की रडार पर आए थे और अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटो में कोचिंग संचालक इकराम दो लोगों के साथ नज़र आ रहे हैं। इनमें एक आरजेडी विधायक सह मंत्री इसराइल मंसूरी हैं।




आपको बता दें, NIA की टीम ने पिछले गुरुवार को कोचिंग में छापेमारी की थी। टीम को एक लैपटॉप और कुछ डाक्यूमेंट्स हाथ लगी थी, जो NIA अपने साथ ले गई। गुरुवार को कई जिलों और राज्यों में NIA की टीम की रेड पड़ी थी। मुजफ्फरपुर में भी दो जगहों पर छापेमारी की गई थी। 




इसपर इसराइल मंसूरी ने कहा मैं नहीं जानता हूं कि फोटो में दिख रहा शख्स कौन है। बहुत सारे लोग फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। मेरे मंत्री बनने के बाद कई लोग साथ में सेल्फी लेने आए थे। कई लोगों का ये भी कहना होता है कि थोड़ा कंधा पर भी हाथ रख दीजिए। अब इतनी भीड़ में कितनो को पहचानेंगे।




वहीं, खुफिया एजेंसी ने छापेमारी की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी है। इसमें उसके व्यक्तिगत और तत्कालीन पेशे की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी ने उक्त तस्वीर को भी अपनी रिपोर्ट में अटैच किया है। हालांकि, जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ ये फोटो महीनों पुरानी है, जिसकी जांच अभी जारी है।