पेट्रोल पंप पर कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया

1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Mon, 22 Nov 2021 08:44:40 PM IST

पेट्रोल पंप पर कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी के चकिया स्थित पेट्रोल पंप पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक कार में अचानक आग लग गयी। आग लगने से कार में बैठे लोगों की जान सासत में पड़ गई। कार के शीशे को तोड़ा गया और उसमें बैठे बच्चे को बाहर निकाला गया। 


घटना चकिया पेट्रोल पंप पर उस वक्त हुई जब पेट्रोल भरवाने के लिए यह कार पहुंची थी। पेट्रोल भरवाने के बाद जब कार को स्टार्ट किया गया तभी कार से धुआ निकलने लगा। कार में ड्राइवर के साथ एक बच्चा भी बैठा हुआ है। आग की लपटे तेज होने लगी जिसे देखते हुए लोगों ने कार का शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला और कार को ठेलकर पेट्रोल पंप से दूर ले गये।


 जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू किया। कार को पेट्रोल पंप से यदि दूर नहीं ले जाया जाता तो अगलगी की भीषण घटना हो सकती थी। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।