पेट्रोल-डीज़ल के दाम में कमी का बिहार को डबल फ़ायदा: 5-10 रूपये नहीं बल्कि और कम होंगे दाम, जानिये कैसे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Nov 2021 10:16:47 PM IST

पेट्रोल-डीज़ल के दाम में कमी का बिहार को डबल फ़ायदा: 5-10 रूपये नहीं बल्कि और कम होंगे दाम, जानिये कैसे

- फ़ोटो

PATNA: आसमान छूती महँगाई के बीच केंद्र सरकार ने देश के लोगों को दीपावली गिफ़्ट दिया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम करने का एलान किया है. पेट्रोल पर 5 रूपये तो डीज़ल पर 10 रूपये ड्यूटी कम करने की घोषणा की गयी है. केंद्र की इस घोषणा के बाद बिहार के लोगों को डबल फ़ायदा होगा. बिहार में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 5-10 रूपये नहीं बल्कि और ज़्यादा घटेंगे. 

इतना कम होगा बिहार में दाम 

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र के फ़ैसले का बिहार के लोगों को दुहरा फ़ायदा होगा. बिहार में पेट्रोल का दाम सिर्फ़ 5 रूपये ही नहीं कम होगा. बिहार में पेट्रोल के दामों में 6 रूपये 30 पैसे की कमी होगी. इसी तरह बिहार में डीज़ल के दाम में सिर्फ़ 10 रूपये की कमी नहीं होगी. बिहार में गुरुवार से डीज़ल के मूल्य में 11.90 रूपये की कमी हो जायेगी. कुल मिलाकर कहें तो बिहार के लोगों को डबल फ़ायदा होगा. 

क्यों होगा डबल फ़ायदा

दरअसल राज्य सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर तगड़ा टैक्स वसूलती है. केंद्र सरकार जितने दाम पर बिहार भेजती है उस पर बिहार सरकार वैट लगाती है. जब केंद्र सरकार पेट्रोल-डीज़ल का दाम कर देगी तो राज्य सरकार का वैट भी कम जायेगा. ऐसे में लोगों को ज़्यादा फ़ायदा होगा. सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम में ज़्यादा कमी होने की जानकारी दी है.