DESK: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग खासे परेशान है। पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार करने की वजह से लोगों की जेब पर खासा असर पड़ रहा है। तेल की कीमतें आसमान छू रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मंत्री यह मानने को तैयार नहीं है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है। उनका कहना है कि देश में इसके दाम बहुत कम है। वे यह भी कह रहे हैं ज्यादातर लोगों को तो इसकी जरूरत ही नहीं होती।
पेट्रोल डीजल पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि " चंद मुट्ठी भर लोग हैं जो फोर विलर गाड़ियों से चलते हैं जिनकों पेट्रोल की उपयोगिता है। समाज के अंदर 95 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्हें पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है।
यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने यह भी कहा कि आज सौ करोड़ से ऊपर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन केंद्र सरकार ने दिया है। कोरोनाकाल में फ्री में इलाज की व्यवस्था की गयी। घर-घर में दवाइयां बांटी गयी। मुफ्त में दवाई, मुफ्त में सिंचाई, मुफ्त में पढ़ाई ये सब सरकार मुफ्त में कर रही है।
यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल की कीमतों पर कहा कि अन्य राज्यों की तूलना की जाए तो उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम बहुत कम बढ़ा है। यदि प्रति व्यक्ति आमदनी से तुलना करेंगे तो अभी पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम है।