पेड़ में बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई, वीडियो वायरल लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं

पेड़ में बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई, वीडियो वायरल लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में पेड़ से बांधकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गयी। बीच बचाव करने आई एक महिला को भी लाठी से पीटा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है। वायरल इस वीडियो के संबंध में जब थानेदार पंकज यादव से बात की गयी तब उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता जतायी। 


पेड़ में बांधकर पिटाई का वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति को पेड़ में बांधकर कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। सभी के हाथ में लाठी है और हर कोई अपना हाथ साफ कर रहा है और पेड़ में बंधा व्यक्ति खुद को उन लोगों से बचाने की कोशिश कर रहा है।


 इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंची एक महिला पर भी ये टूट पड़ते हैं। महिला पर जमकर लाठी डंडे बरसाए गये। पूरे मामले को लेकर जब पियर थानाअध्यक्ष पंकज यादव से फोन पर बात की गई तो उन्होंने घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई। लेकिन सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मामला करीब एक सप्ताह पहले का पियर थाना क्षेत्र इलाके का है। जहां एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया था और उसी मामले से जुड़ा यह वायरल वीडियो है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार कई सवाल पूछ रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।