BHAGALPUR : भागलपुर जिले में नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय लत्तीपाकर के पीछे एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. वहीं शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा गोपालपुर थाने को सूचना दी गई जिसके बाद गोपालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन उपस्थित भीड़ के अनुसार युवक आसपास का ही बताया जा रहा है.
मृतक के पास से दो मोबाइल, एक वैसलीन, कुछ रुपये और एक साइकिल बरामद किया गया है. फिलहाल शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गोपालपुर पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए सूचना को प्रसारित किया जा रहा है.