BEGUSARAI : बेगूसराय में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला छौराही थाना क्षेत्र के सावत गांव का है. मृतक की पहचान सावत निवासी चौधरी साहके पुत्र रंजीत साह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक रंजीत सा कल शाम से ही लापता था. घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह जब लोगों खेत की ओर गए तो देखा की एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है.
शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना छौराही थाने पुलिस को दी. मौके पर छौराही थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो इसकी पहचान सावत निवासी चौधरी शाह का पुत्र रंजीत साह के रूप में की गई. परिजनों का कहना है कि कोई उसे बुलाकर ले गया, उसके बाद उसकी हत्या कर शव को टांग दिया है. मृतक दो भाई था जिसमें छोटा रंजीत साह था और एक बहन है.
वहीं छौड़ाही थाना पुलिस का कहना है कि एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट जुट गई है.