KAIMUR: पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद अब भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने भी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। भभुआ विधानसभा से ताल ठोकते हुए रितेश पांडेय ने आज अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया है। रितेश पांडेय ने शिक्षा को मुद्दा बनाकर इस बार विधायक का चुनाव लड़ेंगे।
कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय ने आज भभुआ विधानसभा के लिए अपना चुनावी ताल ठोक दिया है। लिच्छवी भवन भभुआ के ठीक सामने अपने कार्यालय का उद्घाटन उन्होंने वैदिक मंत्रों और रीति रिवाज से पूजा पाठ कर किया। इस मौके पर फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन भी किया। रितेश पांडेय ने कहा कि इस क्षेत्र का मैं नेता और गायक नहीं बल्कि बेटा हूं। लोगों का भरपूर समर्थन उन्हें मिलेगा। बिहार में शिक्षा का स्तर काफी खराब है अगर जनता का समर्थन मिला तो शिक्षा को सुदृढ़ करने के क्षेत्र में वो काम करेंगे।
ॉरितेश पांडेय के इस चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सैड़कों लोग मौजूद थे। बता दें कि भभुआ विधानसभा शुरू से ही ब्राह्मण बहुल इलाका रहा है। भभुआ के विधायक भरत बिंद हैं। इससे पहले ब्राह्मण उम्मीदवारों की जीत होती रही है। काराकाट विधानसभा से पवन सिंह के ताल ठोकने के बाद इस बार किस्मत आजमाने रितेश पांडे भी मैदान में उतरे हैं। रितेश पांडेय ने मंच से कई भक्ति गाने भी गये। रितेश पांडे ने बताया शिक्षा में बिहार सबसे पीछे है।
अगर हम चुनाव जीते तो शिक्षा को सुधारना ही मेरा उद्धेश्य रहेगा। सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी का प्रचलन काफी बढ़ा है यदि हम जीते तो घूस लेना बंद करवा देंगे। यदि कोई घूस लेता है तो उसको छठी का दूध याद दिला देंगे। हम यहां का आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का काम करूंगा। कोविड के समय में भी हमने लोगों की मदद की। शिक्षा और पर्यटन से यहां के लोगों जोड़ा जाएगा। अगर पर्यटन पर जोड़ दिया जाए तो सबसे खुशहाल विधानसभा यह होगा। मैं चुनाव किसी पार्टी से ही लडूंगा। लेकिन इसकी घोषणा कुछ दिनों बाद करूंगा। मेरे यहां सपोर्टर बहुत ज्यादा हैं। इस वजह से मैंने इस विधानसभा क्षेत्र को चुना है।