PATNA : भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का बर्थडे (Birthday) कभी तीन-तीन दिन तक सेलिब्रेट करने वाली हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) ने इसबार बर्थडे पर पवन को इग्नोर कर दिया है. भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा और पवन के बीच चल रहे विवाद को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि अक्षरा ने यह कदम उठाया होगा. हालांकि यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) , एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani), एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) सहित तमाम भोजपुरी स्टार्स ने पवन के बर्थडे पर उनको बधाई दी है.
अक्षरा 3 दिन तक मनाती थी पवन का बर्थडे
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कभी तीन-तीन दिनों तक पवन का जन्मदिन मनाती थीं. पवन के पिछले बर्थडे पर अक्षरा ने काफी एन्जॉय किया था. पवन को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि 'सबसे पसंदीदा सिंगर और एक अच्छे इंसान पवन सिंह को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. भगवन आपको सुख और स्वस्थ रखें.' अक्षरा ने तब पवन को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था. अक्षरा 5 जनवरी, 6 जनवरी और 7 जनवरी को पवन के साथ थीं. 7 जनवरी तक वो इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थीं.
खेसारी और मोनालिसा ने भी नहीं किया विश
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मोनालिसा (Monalisa) ने भी पवन को उनके बर्थडे पर विश नहीं किया. दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किये हैं. लेकिन किसी ने पवन को जन्मदिन की बधाई नहीं दी है.
नितिन गडकरी, आम्रपाली और काजल ने दी बधाई
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और एक्ट्रेस काजल राघवानी ने पवन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (nirahua) ने भी पवन को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि 'मेरे प्यारे दोस्त और भाई पवन को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना. आप ऐसे ही पावर स्टार बनकर हमेशा सबके दिलों पे राज करें और सबका आशीर्वाद प्यार हमेशा आप को मिलता रहे.'