ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Jharkhand Trains Cancelled: बिहार-झारखंड रुट की ये ट्रेनें 12 दिनों तक बंद, जानें वजह... BN College bomb blast case: पटना बीएन कॉलेज बमकांड का मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार, जहानाबाद के दो अन्य छात्र भी हिरासत में Road Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे Bihar News: शिवहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस Short Term Courses After 12th: 12वीं के बाद करियर की नई राह: शॉर्ट-टर्म कोर्स से जल्दी नौकरी और बढ़िया सैलरी Bihar-Nepal Border: बिहार घुसने की फिराक में 10 से ज्यादा आतंकी, सीमा पर हाई अलर्ट Bihar crime: प्रशिक्षु दारोगा की बहन की हत्या का खुलासा ,बचपन का दोस्त निकला कातिल Patna Junction: कल से बदल जाएगी पटना जंक्शन की यातायात व्यवस्था, अब जाम को कहिए हमेशा के लिए अलविदा Bihar Rain Alert: IMD ने जारी की 26 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला

अक्षरा सिंह को गंदा मैसेज भेजना पवन सिंह को पड़ सकता है भारी, बोल्ड एक्ट्रेस ने अपने वकील से की मुलाकात, बढ़ सकती है मुश्किल 

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 09 Sep 2019 07:10:58 PM IST

अक्षरा सिंह को गंदा मैसेज भेजना पवन सिंह को पड़ सकता है भारी, बोल्ड एक्ट्रेस ने अपने वकील से की मुलाकात, बढ़ सकती है मुश्किल 

- फ़ोटो

DESK : भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) के विवादित मामले में नया मोड़ आया है. पावर स्टार पवन की मुश्किल बढ़ सकती है क्योंकि बोल्ड एक्ट्रेस ने अपने वकील (Advocate) से मुलाकात की है. अक्षरा सिंह की ओर से पवन सिंह के ऊपर मर्डर की धमकी और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस मुंबई (Mumbai) के मलाड में स्थित मालवणी पुलिस स्टेशन (police Station) में अभिनेता (Actor) पवन सिंह के परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अक्षरा ने अपने वकील से मुलाकात कर इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर की है. अक्षरा फोटो डालते हुए अपने वकील का सुक्रिया अदा की हैं. इस तस्वीर में अक्षरा और उनके वकील (Lawyer) काफी खुश दिख रहे हैं लेकिन यह स्माइल (Smile) पवन के लिए घातक साबित हो सकती है. https://www.instagram.com/p/B2ItAolHu0X/ 5 धाराओं में है पवन के ऊपर केस सुपर स्टार के ऊपर बोल्ड एक्ट्रेस ने मालवणी पुलिस स्टेशन में केस किया है. जिसमें 5 धाराएं लगाई गई हैं. ये सभी धाराएं IT Act और IPC 509 जैसे गंभीर मामलों की हैं. अगर पवन सिंह के ऊपर दोष सिद्ध हो जायेगा तो पवन किसी औरत के मान-सम्मान को चोट पहुंचाने और अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता के अनुसार लंबे समय के लिए जेल जा सकते हैं. पवन को आर्थिक दंड भी भरना होगा. जान से मारने की धमकी दे चुके हैं पवन सिंह - अक्षरा एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पवन अपने भाइयों के माध्यम से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. अक्षरा ने पहले ही बताया है कि वह पिछले एक साल से पवन की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित हैं. पवन सिंह के परिवार के जिन पांच सदस्यों ज्योति सिंह, रामबाबू सिंह, प्रतिमा सिंह, अजित सिंह और गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अक्षरा ने इन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. अक्षरा के ऊपर प्राइवेट वीडियो लीक करवाने का आरोप बता दें कि पवन सिंह ने अक्षरा सिंह पर उनके प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करवाने का आरोप लगाया था. हाल ही में अक्षरा ने कहा था कि पवन जी से दूर होकर मैं अपना छोटा-मोटा शो कर लेती हूं, जिसमें मेरे चाहने वाले लाखों दर्शक आ जाते हैं. अगर मैंने ऐसा किया तो क्या गलत किया. उनकी शादी हो गई है. एक लड़की सबकुछ छोड़कर उनके पास आई है. अब उन्हें अपनी पत्नी को खुश रखना चाहिए. थूक कर चाटने की आदत मुझे नहीं - अक्षरा सिंह कंट्रोवर्सी के बाद से बोल्ड एक्ट्रेस लगातार पावर स्टार के ऊपर हमला बोल रही हैं. अक्षरा ने पवन सिंह को लेकर कहा कि थूक कर चाटने की उनकी आदत नहीं है. इतनी बड़ी बात लोगों के बीच कहकर अक्षरा सिंह ने पवन की बड़ी बेइज्जती की है. दरअसल अक्षरा इंस्टाग्राम पर सुजीत नाम के एक यूजर को जवाब देते हुए यह बात लिखी थी. मुझसे बुलवाकर ही मानेंगे लोग - पवन विवाद के तीसरे दिन ही पवन सिंह ने देवघर में एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजिनक मंच से यह कहा था कि आजकल मेरे बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. पवन सिंह ने अक्षरा वाले मसले पर इशारे करते हुए कहा कि मैं कुछ बोलना नहीं चाहता था लेकिन अब ये लग रहा है कि लोग बुलवा कर ही मानेंगे. किसी के प्रति टिपण्णी ना करें – पवन सिंह कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जिससे यह लग रहा था कि दोनों के बीच का विवाद अब सुलझ गया है. यह कयास इसलिए लगाया जा रहा था क्योंकि पवन सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक इमोशनल अपील की थी. पवन ने इस पोस्ट में हालांकि अक्षरा का नाम नहीं लिखा था मगर लोगों का मानना था कि ये पोस्ट अक्षरा के बचाव में ही लिखा गया है. जिससे लग रहा था कि दोनों के बीच अब ‘ऑल इज वेल’ है. पवन ने इस पोस्ट में लिखा था कि ‘मेरे सभी प्रशंसक और शुभचिंतक है मेरे लिये अनमोल है एवं प्रशंसकों के द्वारा मिलने वाला प्यार और दुलार अतुलनीय है. जिन्दगी में लाखों उतराव और चढाव आते है…और इस उतराव और चढाव में सभी को ईश्वर पर भरोसा एवं धैर्य रखना चाहिए. आप सभी ईश्वर पर भरोसा रखिये और कृपया किसे के प्रति अशोभनीय टिप्पणी न करें. मुझे विश्वास है मेरे सभी प्रशंसक मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरे इस विचार को सभी भोजपुरी सुनने और समझने वाले तक पहुंचाने में मदद करेंगे.’ लोगों के पसीने छूटने चाहिए – अक्षरा एक्टर पवन सिंह पर FIR करवाने के बाद अक्षरा के तेवर और भी ज्यादा तल्ख हो गए थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है. दरअसल अक्षरा ने एक पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पुलिस के पास शिकायत के चलते वे इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती हैं लेकिन पूरी उम्मीद है कि पुलिस की जांच में सबकुछ खुलकर सामने आएगा. पवन पर केस के बाद अक्षरा अमूमन रोज इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो डालकर थोड़ी तल्खी दिखा रही थीं लेकिन इस हफ्ते में ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा है. एफआईआर करने से एक दिन पहले अक्षरा ने लिखा था ‘कुछ बनना ही है तो समन्दर बनो.. लोगो के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते..!!’ मेरे गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं – अक्षरा बीच में अक्षरा ने आरोप लगाया था कि ‘कई चैनल्स पर मेरे गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं, लेकिन मैं इसके लिए लड़ती रहूंगी. मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua) ने इस मामले पर अक्षरा का खुल कर समर्थन किया था. मशहूर अदाकारा स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) और भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी बड़ी बेबाकी से अपनी बात रख चुकी हैं.