पटवन को लेकर किसान की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

 पटवन को लेकर किसान की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

NAWADA: पटवन को लेकर हुए विवाद के बाद एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। वही इस घटना में उनकी पत्नी भी घायल हो गयीं। घटना नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र के जमुनिया नावाडीह गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।


खेत में बिछाए गये पाइप को काटने को लेकर हुए विवाद के बाद एक किसान की इस कदर पिटाई की गयी कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस दौरान मृतक की पत्नी भी घायल हो गयीं। मृतक के भाई छोटे लाल यादव ने बताया कि सोमवार की शाम खेत में बिछे पाइप को काटने के लिए उसके भाई और चचेरे भाई के बीच झगड़ा हुआ था। बाद में दोनों के बीच समझौता भी हो गया। लेकिन अगले दिन चचेरे भाई और चाचा ने इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गयी।


मृतक के भाई छोटे लाल यादव ने घटना के संबंध में बताया कि आज मंगलवार की सुबह जब उनका भाई अपने खेत में काम करने जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे उनके चचेरे भाई और चाचा ने लाठी-डंडा और खंती से पीट-पीटकर उनके भाई को अधमरा कर दिया। जिसके बाद उसे सिरदला अस्पताल में भर्ती गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही पटवन को लेकर किसान की हत्या से ग्रामीण भी सकते में हैं।