DESK : एक शख्स को पांच शादी करना महंगा पड़ गया. पहली पत्नी ने उसकी मर्डर की प्लानिंग की और बेरहमी से उसका कत्ल करा दिया. मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बड़ौली गांव है. जहां पुलिस ने एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बड़ौली गांव के रहने वाले नीटू की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सरेआम हुई इस वारदात ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी थी. जांच के दौरान पता चला कि नीटू ने पांच शादी की थी. उसकी पहली पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था. जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहली पत्नी रजनी से पूछताछ की तो हत्या की वारदात से पर्दा उठ गया.
उसकी पत्नी ने ही सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी.उसे शक था कि उसका पति उसकी सौतन के नाम अपनी सारी संपत्ति कर देगा. नीटू ने दो अन्य महिलाओं से भी शादी की थी. रजनी को शक था कि नीटू अपनी संपत्ति अपनी दूसरी पत्नी के नाम करने वाला है, जिसके चलते उसने दिल्ली में नीटू के दोस्त रोहित के साथ मिलकर योजना बनाई. वहीं पुलिस के अनुसार नीटू उर्फ विकास ने पांच लव मैरिज कर रखी थी. मृतक अपनी पहली पत्नी को दूसरी पत्नियों के सामने नौकर बनाकर रखता था. इसी बात से तंग आकर मृतक की पहली पत्नी ने हत्या की साजिश रची थी. उसने इसके लिए शूटर को 6 लाख की सुपारी दी थी.