JAMUI : बेटे के साथ मिलकर महिला ने खुद का ही सुहाग उजाड़ दिया. ये बात किसी को पता न चले इसलिए दोनों दो दिनों तक शव के साथ घर में भी रहे. लेकिन शव से बदबू आता देख दोनों ने देर रात उसे ठिकाने लगाने का सोचा पर आसपास के लोगों को इसका पता चल गया औऱ उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बोरे में बंद लाश के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
मामला जमुई के सिकंदरा की है, जहां महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक सिकंदरा बाजार का रमेश चौधरी बताया जाता है. बताया जाता है कि रमेश चौधरी ने सालों पहले सिकंदरा बाजार में ही अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था.
दोनों का एक बेटा भी है औऱ उसी बेटे ने अपनी मां से साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. मृतक के पिता लक्कड़ चौधरी ने बहू और पोते पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.