BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिले में शादी के बाद नवविवाहिता ने नर्सिंग की पढ़ाई करने की इच्छा पति के समक्ष जतायी। पति ने भी वादा कर दिया कि वो उसे नर्सिंग कोर्स करवा कर रहेगा। पत्नी को GNM कोर्स पूरा कराने के चक्कर में उसने जमीन तक बेच दी। 2019 में पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन करा दिया। जिसके बाद पत्नी ने जीएनएम कोर्स पूरा कर लिया। 14 नवंबर 2021 को उसने एक बेटी को भी जन्म दिया। जीएनएम का कोर्स पूरा होने के बाद अचानक वह बदल गयी।
पति की जिन्दगी में अचानक भूचाल तब आ गया जब उसकी पत्नी जीएनएम का कोर्स पूरा कर लेती है। हाथ में सर्टिफिकेट मिलते ही पत्नी का तेवर अचानक से बदल गया। अब उसने पति के साथ ही रहने से मना कर दिया। यहां तक कि ससुराल में रहने से भी इनकार कर दिया। कहने लगी कि अब वो ससुराल में नहीं रहेगी। फिर पिता और भाई को बुलाकर घर का सारा सामान लेकर वह माये चली गयी। मामला बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी गांव का है। जहां के रहने वाले बालेश्वर महतो के बेटे प्रिंस आनंद की शादी 24 अप्रैल 2019 को हुई थी। इस दिन समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेन्द्र महतो की बेटी मनीषा के साथ शादी के बंधन में प्रिंस आनंद बंध गये।
शादी के बाद मनीषा ने पति से कहा कि आप मुझे एक गिफ्ट देंगे..जब पति ने पूछा कि उसे क्या चाहिए तब मनीषा ने अपनी इच्छा व्यक्त की। मनीषा ने कहा कि उसे नर्स बनना है इसके लिए नर्सिंग कोर्स करना होगा। वह जीएनएम करना चाहती है। पत्नी की इस इच्छा को पूरा करने का वादा प्रिंस मनीषा से करता है और किये गये वादे को पूरा करके भी दिखाता है। भले इसके लिए उसे जमीन तक बेचनी ना पड़ जाए। कर्ज में डूबकर भी उसने पत्नी से किये वादे को पूरा करके दिखाया लेकिन जीएनएम का कोर्स करते ही पत्नी मनीषा का रवैय्या बदल गया। अब वह प्रिंस के साथ नहीं रहना चाहती। उसने ससुराल भी छोड़ दिया और मायके में जाकर रहने लगी।
इस बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मनीषा की सास सुलेखा ने थाने में इस बात की शिकायत की। बताया कि बहू के मायके से उनके पिता राजेंद्र महतो, भाई रोशन आधा दर्जन हथियारबंद लोगों के साथ अचानक पहुंचे जिसके बाद उनकी बेटी मनीषा घर में रखे करीब ढाई लाख का जेवर और 50 हजार कैश लेकर चली गयी और पन्द्रह दिन बाद फोन कर उनके बेटे को बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई के बाद उनके बेटे प्रिंस को बहू और उसके भाई ने पुलिस के हवाले कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही वह थाने पर पहुंची तब जाकर प्रिंस को पुलिस से छुड़ाया गया। प्रिंस के परिजनों ने बहू उसके भाई और पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। अब देखना यह होगा कि मनीषा मायके में ही रहती है या फिर अपने ससुराल आती है। मनीषा के इस रवैय्ये से पति को गहरे सदमे में है। वह इस बात को सोचकर हैरान है कि जिसे नर्स बनाने के लिए उसने जमीन तक बेच डाली वही आज छोड़कर चली गयी ।