DESK : पत्नी को पति से ज्यादा जमीन से अधिक प्यार हो गया और उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. पत्नी ठान कर बैठ गई है कि जबतक पति के पास अपना जमीन और घर नहीं होगा वह अपने मायके में ही रहेगी और पति से बात भी नहीं करेगी.
शुक्रवार को यह केस महिला आयोग में आया और यहां काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामला रोहतास के अलीपुर का है. दंपत्ति की शादी 8 माह पहले ही हुई है. पति छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है. शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी अपने मायके चली गई और मां के साथ रहने लगी.
पत्नी ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ससुराल वालों पर उसने मायके की सम्पत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया है. जिस पर पति ने कहा कि मैं अपनी ससुराल की सम्पत्ति में एक भी पैसा नहीं लूंगा, इसके लिए मैं बॉन्ड भर कर दे सकता हूं. लेकिन मेरी पत्नी को मेरे साथ रहना होगा. इसके बाद भी पत्नी नहीं मानी और अपनी जमीन और मकान की बात पर अड़ी रही, जिसके बाद पति ने आयोग से फैसला करने की गुहार लगाई है. मामला की सुनवाई के बाद आयोग ने दम्पती को आपसी समझौते का मौका दिया है और मार्च में बुलाया है.