1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 22 May 2022 06:59:04 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी पति ने अपनी मासूम बच्ची के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी खुद आरोपी की बेटी है जिसका कहना है कि पापा पहले मुझे मारने के लिए आए थे लेकिन जब मां ने विरोध किया तब उसने गले में रबड़ डालकर मां को मार डाला। आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित नीलकंठ नगर कॉलोनी में एक सनकी पति दीपक ने पहले अपने मासूम बच्ची को गला दबाकर मारने का कोशिश की जब पत्नी ने इसका विरोध किया तब उसने पत्नी नंदनी कुमारी की गले मे रबर का रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दिया और पति दीपक इशाकचक थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया है।
बताया जाता है कि हत्यारे को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध किसी और से है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। शनिवार की रात भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी के सरेंडर किए जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।