PATNA : लॉकडाउन में पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी राजधानी में चोरो का आतंक जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित दीदारगंज थाना से ठीक 20 मीटर दूर का है. जहां एक इलेक्ट्रिक दुकान में चोरों ने रात के सन्नाटे में लाखों रुपये के बिजली के कीमती सामान की चोरी कर ली है.
वहीं इलेक्ट्रिक दुकान के ताले की टूटे होने की सूचना पर पहुंचे दुकान के ऑनर ने दुकान की स्थिति देखी तो सारा कीमती सामान गायब पाया गया. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और पीड़ित के बयान के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई.
पीड़ित दुकानदार की मानें तो वो थोक में बिजली उपकरण का कारोबार करता है. दुकान में चोरी की सूचना पर दुकान खोले तो देखा कि लाखों रुपये के बिजली के कीमती सामान गायब हैं जिसे देखकर सबसे पहले तो दुकानदार के होश उड़ गए उसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.