1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Sep 2022 09:10:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना वीमेंस कॉलेज में एक छात्रा के रैगिंग की गई। इस दौरान उसे बुरी तरह डराया गया। सीनियर छात्राओं ने उसे कई भद्दी गालियां दी। उसकी दोनों कानों में ऊंगली डालने लगी और उसी बहरी कह चिढ़ाने लगी। हद तो तब हो गई जब इन छात्राओं ने उसके नाखून निकालने की धमकी देकर उसे नोचने लग गई। जब वह किसी तरह अपना फ़ोन लेकर मां को फ़ोन करने लगी तो सीनियर छात्राओं ने उसे थप्पड़ मार दिया। छात्रा इतनी सहम गई थी कि फूट-फूटकर रोने लगी।
पीड़िता B.A फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। उसके ही डिपार्टमेंट की 13 सीनियर स्टूडेंट्स ने उसके साथ रैगिंग की है। घटना 28 अगस्त की है, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने ये आरोप भी लगाए हैं कि उन लड़कियों ने पहले उसका मोबाइल छीन लिया और बाद में उसके साथ मारपीट की। हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना को कॉलेज कैंपस और गेट के पास ही अंजाम दिया गया।
जब पीड़िता ने मां को इसकी जानकारी दी तो वे सीधे थाने पहुंच गई और विभागाध्यक्ष और एंटी रैगिंग कमेटी की हेड प्रोफेसर विनीता प्रियदर्शी से लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना को पांच दिन हो गया, लेकिन किसी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रा की मां ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी कॉलेज प्रशासन को दिया है, लेकिन उधर से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने जानकारी दी है कि शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।