Agnipath Protest को लेकर गुरु रहमान से होगी पूछताछ, पुलिस बुलाएगी थाने पर

Agnipath Protest को लेकर गुरु रहमान से होगी पूछताछ, पुलिस बुलाएगी थाने पर

PATNA : सेना बहाली को लेकर मोदी सरकार की नई नीति अग्निपथ योजना का विरोध बिहार में खूब हुआ था। हिंसक विरोध तो बिहार में अब थम चुका है लेकिन बवाल और हंगामे के बाद अब दोषियों पर नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में कुछ कोचिंग संस्थानों और उनके संचालकों पर पुलिस नजर टेढ़ी की थी और अब आगे का एक्शन लिया जा रहा है। बवाल और हंगामा मामले में आरोपित शिक्षक एम रहमान को पटना पुलिस नोटिस भेजेगी। इस मामले में जल्द ही उनसे पूछताछ हो सकती है। शिक्षक से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है। 


इसके अलावा रहमान को उनका विवादित वीडियो भी दिखाया जाएगा। इस मामले में शिक्षक रहमान के अलावा कई अन्य कोचिंग संचालक भी आरोपित हैं। पुलिस सभी को थाने बुलाएगी। 


आपको बता दें कि गुरु रहमान के कोचिंग पर पिछले दिनों पुलिस ने छापेमारी की थी, हालांकि गुरु रहमान वहां मौजूद नहीं मिले थे। आयकर विभाग की टीम ने भी गुरु रहमान के ऊपर नकेल कसी हुई है। उनके कोचिंग संस्थान से कैश भी बरामद किया गया था। खुद इस मामले में सफाई देते हुए गुरु रहमान कह चुके हैं कि वह फरार नहीं है और पुलिस जब चाहेगी वह सामने आ जाएंगे। जानकारी के मुताबिक वे औरंगाबाद में थे, पुलिस अब उन्हें बुलाने जा रही है तो देखना होगा गुरु रहमान कब पहुंचेंगे। फिलहाल प्रशासन ने इस बार कोचिंग संस्थानों पर नकेल कस दिया है।