1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jun 2022 10:12:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना यूनिवर्सिटी में अब स्नातक में नामांकन के लिए आनलाइन फ्रॉम भरने की तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है. बता दें पहले चार जून आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि थी. और प्रवेश एग्जाम की तिथि 18 जून निर्धारित थी. अब नियमित कोर्स के लिए इंट्रेंस टेस्ट नौ जुलाई को, व्यावसायिक कोर्स और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए इंट्रेंस टेस्ट 12 जुलाई को आयोजित होगा.
इस पर निर्णय शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. इस बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार, कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार और स्नातक नामांकन नोडल आफिसर बीएन कालेज प्राचार्य प्रोफेसर राजकिशोर प्रसाद भी थे.
आपको बता दें इस बार स्नातक सत्र 2022-23 में 4796 सीटों पर नामांकन होगा. जहां 515 सीटें बढ़ाई गए है.