PATNA : राजधानी पटना में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़की अश्लील डांस करती हुई दिख रह है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के प्रतिष्ठित पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का है. अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पटना यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है.
गौरतलब हो कि पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज या हॉस्टल में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बार बालाओं के साथ डांस करने और मौज उड़ाने का मामला सामने आ चुका है. सरस्वती पूजा या अन्य त्योहारों के अवसर पर कॉलेजों और छात्रावासों में बार बाला और नर्तकियों को डांस करने के लिए छात्र बुलाते रहे हैं. जो ताजा वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पटना यूनिवर्सिटी के आंबेडकर छात्रावास का है.
वायरल वीडियो में लड़की कम कपड़ों में अर्धनग्न होकर स्टेज पर डांस करती हुई दिख रही है. वीडियो में अश्लील गाना भी सुनाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि कम कपड़ों में एक बार बाला डांस कर रही है और छात्र उस पर सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं. वायरल वीडियो में कई लोग दिखाई दे रहे हैं, जो सिगरेट पी रहे हैं और डांस भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संज्ञान लिया है.
यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं. प्रथमदृष्टया मामला पुराना लग रहा है और ये आंबेडकर नहीं किसी दूसरे छात्रावास का है. वैसे छात्रावास अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तव में यह मामला कहां का है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मामला पटना विवि के किसी कॉलेज या हॉस्टल का होने की बात सामने आती है तो जिम्मेदार लोगों पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.