पटना SSP को लेकर मचे बवाल पर बोले तेजस्वी, कहा.. देश के लिए खतरा है RSS

पटना SSP को लेकर मचे बवाल पर बोले तेजस्वी, कहा.. देश के लिए खतरा है RSS

PATNA : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान के बाद बिहार की राजनीत में बवाल मचा हुआ है। पटना एसएसपी ने RSS की तुलना प्रतिबंधित संगठन PFI से की थी। एसएसपी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई है वहीं आरजेडी SSP के समर्थन में खड़ी हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा है कि एसएसपी ने जो कहा वह बिल्कुल सही है।


तेजस्वी यादव ने एसएसपी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि आरजेडी शुरू से ही इस बात को कहती रही हैं कि RSS देश के लिए खतरा है। आज समाज में जितना भी जहर बोया जा रहा है वह आरएसएस के एजेंडे में शामिल है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में जो भी कहा है वह बिल्कुल सही है। एसएसपी को बर्खास्त करने की बीजेपी की मांग पर तेजस्वी ने कहा कि सरकार को तो एसएसपी को बधाई देनी चाहिए कि उन्होंने इतनी बड़ी घटना को होने से रोका।


दरअसल, फुलवारी शरीफ से PFI से जुड़े तीन संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। इस दौरान एसएसपी ने RSS की तुलना PFI से की थी। पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था। बीजेपी के नेता एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग पर अड़ गए हैं। हालांकि जेडीयू ने साफ कर दिया है कि सरकार फिलहाल एसएसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने जा रही है। इधर, एनडीए की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) और आरजेडी एसएसपी के समर्थन में उतर गए हैं।