PATNA : सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल पटना श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 50 करोड़ की डिमांड की है। डिमांड पूरी नहीं होने पर श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। दरअसल श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी एक रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई चिट्ठी के जरिए दी गई है। श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
एक तरफ जहां लोगों कोरोना संक्रमण से परेशान हैं। वहीं श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। धमकी देने वाले ने श्री हरमंदिर साहिब के साथ-साथ बाल लीला गुरुद्वारा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है आपको बता दें कि यह गुरुद्वारा सिखों के लिए खास अहमियत रखता है। सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह के जन्म स्थान के तौर पर दुनिया भर के सिख यहां मत्था टेकने आते हैं।
रजिस्टर्ड डाक से धमकी वाला पत्र मिलने के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी है। प्रबंधक समिति के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को इसकी जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग रखी है। तख्त श्री हरमंदिर साहिब समिति के महासचिव के नाम से यह खत पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर के रहने वाले किशन रंजन कुमार के नाम से आया। जिसमें 50 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है। एक तरफ मामला जहां बेहद गंभीर नजर आ रहा है वही पटना के सिटी एसपी जितेंद्र कुमार का मानना है कि यह काम शरारती तत्वों का हो सकता है। सिटी एसपी के मुताबिक धमकी भरा पत्र किसी सरकारी सेवक के नाम से और उसके मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए लिखा गया है। इसके पहले भी साल 2017 में पटना सिटी के चौक थाना इलाके के थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के मोबाइल पर इसी तरह की धमकी दी गई थी। बाद में जांच के दौरान यह पता चला था कि किसी व्यक्ति को फंसाने के लिए यह फेक कॉल किया गया था।