ARA : पटना वाले सेक्स रैकेट में आरा वाले इंजीनियर को पुलिस ने हाजीपुर से अरेस्ट कर लिया है. नाबालिग लड़की और सेक्स रैकेट की संचालिका ने यह कबूल किया था आरा के इंजीनियर के यहां लड़की सप्लाई की गई थी.
खबर तो यहां तक है कि इस पूरे सैक्स रैकेट का सरगना संजय ऊर्फ जीजा को भी पुलिस ने भभुआ से गिरफ्तार कर लिया है. संजय ऊर्फ जीजी की गिरफ्तारी को पुलिस अहम मान रही थी.
जीजा ही करता था लड़िकयों की बुकिंग
सैक्स रैकेट की संचालिका अनिता ने पुलिस के सामने यह कबूल किया था संजय ऊर्फ जीजा ही लड़कियों की बुकिंग करता था. संजय ही अनिता को बताता था कि किस लड़की की सप्लाई किसे और कहां करनी है. संजय पासवान ऊर्फ जीजा पहले ऑकेस्ट्र चलाता था. लेकिन फिर अनिता से संपर्क होने के बाद जिस्मफरोशी के धंधे में घुस गया. जीजा पटना के बस स्टैंड इलाके से इस रैकेट को चलाता था.
हर राज से उठेगा पर्दा
इस सेक्स रैकेट में संदेश वाले आरेजडी विधायक का नाम भी नाबालिग और सेक्स रैकेट संचालिक ने लिया है. सेस्क रैकेट से विधायक का क्या कनेक्शन है इसको लेकर पुलिस लगातार क्लू ढूंढने में लगी है. लेकिन जीजा की गिरफ्तार के बाद इस किस किस को लड़की सप्लाई की गई है इसका खुलासा हो सकता है.
आरा से के.के सिंह की रिपोर्ट