पटना: सेक्स रैकेट के कई ठिकानों पर रेड, 7 महिला और 5 युवक गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Sep 2022 07:47:00 AM IST

पटना: सेक्स रैकेट के कई ठिकानों पर रेड, 7 महिला और 5 युवक गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA : पटना में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पटना पुलिस ने सोमवार की देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर ये खुलासा किया है। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में महिलाओं और संचालको को पहले पकड़ा गया था, जिसके बाद सोमवार को पटना के 6 से ज्यादा ठिकानों पर रेड हुई। इस दौरान तीन संचालकों के नाम का भी खुलासा हुआ है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है। 




मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ पुलिस ने रामकृष्णानगर, पत्रकारनगर, कंकड़बाग सहित कई इलाकों में छापेमारी की। सेक्स रैकेट में शामिल रामकृष्णानगर से पांच लड़कियों को पकड़ा गया, जिनमें एक नाबालिग बताई गई। सात महिलाओं को हिरासत में लिया गया। इनमें से अधिकांश पश्चिम बंगाल की रहने वाले हैं। वहीं पांच युवकों की भी गिरफ्तारी की गई है। 




एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सेक्स रैकेट के कई ठिकानों पर रेड हुई। पटना में ही बेउर थाना क्षेत्र के हुल्लूपुर से भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है, हालांकि पुलिस ने किसी का नाम नहीं बताया है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों से भी लड़कियों को बुलाया जाता था। इसके लिए उन्हें मोती रकम दी जाती थी। फिलहाल इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।