पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही एक फ्लइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट जो पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी उसम बम रखे जाने की सूचना मिली इसके बाद फ्लाइट को रोक लिया गया और उसकी चेकिंग जारी है।


फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में सभी यात्रियों को फ्लाइट से निकाला गया है। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद विमान की तलाशी ली गई है। साथ ही साथ एयरपोर्ट परिसर की भी सघन तलाशी ली जा रही है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बम रखे जाने की सूचना किसने दी, लेकिन पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के ठीक पहले यह सूचना दी गई।


एयरपोर्ट पर हुई इससे घटना को लेकर जो जानकारी आई है उसके मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट पर अपने पैरंट्स के साथ से सवार होने वाले एक युवक ने अपने पास बम होने की बात कही इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e 2126 दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। खबर लिखे जाने तक के पटना एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया था और चेकिंग जारी थी।