पटना से बड़ी खबर: थाना में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

पटना से बड़ी खबर: थाना में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां दानापुर थाने के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में भीषण आग लग गई है। पूरा थाना आग की चपेट में आ गया है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।


अगलगी की इस घटना के बाद पुलिस चौकी में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। एहतियात के तौर पर सड़क पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। 


घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और दानापुर थाने की पुलिस को दे दिया गया है। आग इतनी भयंकर है कि उसने पूरे थाने को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना के बाद थाने के आसपास रहने वाले लोगों में चीख पुकार मच गई है।