बिहार में आज भी बादलों का बसेरा, लगातार बदल रहा मौसम

बिहार में आज भी बादलों का बसेरा, लगातार बदल रहा मौसम

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक तरफ जहां गर्मी अपना असर दिखाने लगी है वही बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बादलों का बसेरा रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा के टकराव की वजह से आंशिक रूप से बादल छाए हुए रहेंगे। 


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में तेजी के साथ मौसम बदल रहा है। कभी तापमान में वृद्धि हो रही है तो कभी पारा नीचे की तरफ जा रहा है। मौसम का बदलता मिजाज मार्च महीने के आखिर तक बने रहने की उम्मीद है। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 


मौसम की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक बीते साल लॉकडाउन की वजह से कार्बन के उत्सर्जन में भारी कमी आई है। लॉकडाउन के कारण साल 2019 की तुलना में 2020 में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 17 फ़ीसदी की कमी आई है। कार्बन उत्सर्जन में कमी का असर वातावरण पर पड़ रहा है।