पटना समेत कई जिलों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म, टीकाकरण के लिए आय़े लोग निराश लौटे

पटना समेत कई जिलों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म, टीकाकरण के लिए आय़े लोग निराश लौटे

PATNA : पटना समेत बिहार के कई स्थानों पर कोराना वैक्सीन का स्टॉक कम पड़ गया है. कई जिलों में वैक्सीन है ही नहीं. वहीं पटना में भी स्टॉक कम पड़ने के कारण चुनिंदा लोगों को ही वैक्सीन दी गयी. बिहार सरकार को वैक्सीन के नये खेप का इंतजार है. अगर भारत सरकार से नयी खेप नहीं पहुंची तो कल से स्थिति औऱ खराब होगी. दरभंगा में वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह ठप हो गया है.


पटना में कम पड़ गया वैक्सीन
राजधानी पटना में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण गुरूवार को वैक्सीनेशन का काम थम गया. जिला प्रशासन ने स्टॉक में कम वैक्सीन होने के कारण सिर्फ उन्हें वैक्सीन दिया जो दूसरा डोज लेने आये थे. पहला डोज लेने आये लोगों को दूसरे दिन आने को कहा गया. दानापुर के रेलवे अस्पताल में वैक्सीन पूरी तरह खत्म होने के कारण आज वैक्सीनेशन का काम नहीं हो पाया. हालांकि कुछ अस्पतालों में पहले से स्टॉक मौजूद था लिहाजा वहां वैक्सीनेशन का काम चला. लेकिन पटना जिले के वैक्सीनेशन भंडार में स्टॉक लगभग खत्म होने पर है.


वैक्सीनेशन का शेड्यूल बदला
स्टॉक कम पड़ जाने के कारण पटना में वैक्सीन लेने वालों का शेड्यूल बदल दिया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि वैक्सीन के स्टॉक में कमी होने के कारण पहली डोज लेने वालों की अपेक्षा दूसरी डोज वालों को वरीयता दी गई है. जिला प्रशासन बैठक कर वैक्सीनेशन के शेड्यूल के बारे में फैसला ले रहा है. हालांकि रात तक वैक्सीन की नयी खेप पहुंचने की उम्मीद है.


दरभंगा में वैक्सीन खत्म
उधर, दरभंगा में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया है. इसके बाद डीएमसीएच सहित कई केंद्रों पर टीकाकरण ठप हो गया है. पहले से वितरित की गयी वैक्सीन का स्टॉक कुछ सेंटर पर मौजूद है. उन सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दरभंगा के सिविल सर्जन डॉ. एसके सिन्हा ने वैक्सीन का स्टॉक समाप्त होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि एक सफ्ताह में वैक्सीन के आने की संभावना है.