PATNA: राजधानी पटना समेत कई जिलों में पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आज फिर मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, मुंगेर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से यह अपील की है कि अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम को देखते हुए यह लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। कहा है कि यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाएं एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।