1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Oct 2022 07:54:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड दारोगा ने नाबालिग बच्ची के साथ गंदा काम किया है। मामला पटना के फुलवारी शरीफ का है। जब लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को धर-दबोचा।
घटना के बाद परिजनों ने रिटायर्ड दरोगा के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। घटना सामने आते ही इलाके की अन्य लड़कियों में भी दहशत फ़ैल गया है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ फुलवारी शरीफ के एक कॉलोनी में एक रिटायर्ड दारोगा ने अपने ही पड़ोस की एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। बच्ची की उम्र केवल 10 साल है। दारोगा हमेशा बुरी नियत से बच्ची को अपने पास बुलाता था और उसे चॉकलेट देता था। लेकिन इस बार उसकी घिनौनी हरकत सबके सामने आ गई।