पटना में गुंडई बतियाने वाला ASI गिरफ्तार, सुबह डॉक्टर को बोला था 'पुलिसवाला हूं, ठोक दूंगा'

1st Bihar Published by: Updated Thu, 11 Mar 2021 07:55:50 PM IST

पटना में गुंडई बतियाने वाला ASI गिरफ्तार, सुबह डॉक्टर को बोला था 'पुलिसवाला हूं, ठोक दूंगा'

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पटना पुलिस ने उस ASI को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने वर्दी का धौंस दिखाते हुए आईएमए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और बिहार आईएमए के पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन डॉ विजय शंकर सिंह को गोली मार देने की धमकी दी थी. डॉक्टर की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कर लिया है.


पटना पत्रकार नगर थाना के थानेदार ने इस बाबत जानकारी दी कि डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी ASI हरिनारायण सिंह फिलहाल पटना विशेष शाखा में तैनात है. इसी ने सुबह में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन डॉ विजय शंकर सिंह को गोली मारने की धमकी दी थी.


गौरतलब हो कि आईएमए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और बिहार आईएमए के पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन डॉ विजय शंकर सिंह ने पत्रकार नगर थाना में शिकायत की थी कि उनके क्लिनिक में छह से सात लोग आए थे. जिसमें एक पुलिसवाला भी शामिल था. पुलिसवाले ने ही गोली मारने की धमकी दी थी. दरअसल आरोपी सब इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह अपने बेटे कुमार नयन को लेने आये थे. इस दौरान डॉक्टर के साथ उन्होंने बदसलूकी की थी. इन्होंने जबरन गला और कॉलर पकड़कर गाली गलौज किया और गोली मारने की धमकी दी.