पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 देसी कट्टा और पिस्टल के साथ 8 अपराधियों को दबोचा

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 देसी कट्टा और पिस्टल के साथ 8 अपराधियों को दबोचा

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो थाना इलाकों से 3 देसी कट्टा और पिस्टल के साथ 8 अपराधियों को दबोचा है. गिरफ्त अपराधियों के पास से एक दर्जन से भी ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 


पटना पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी को लेकर अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुपत सूचना मिली थी कि 6 अपराधी मसौढ़ी थाना इलाके के सरवा गांव में छिपकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. मसौढ़ी पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए गांव में बजरंगबली के मंदिर के पीछे छुपे 6 अपराधियों को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया. गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात दीपक भी शामिल है. जिसके ऊपर मसौढ़ी, बसिया और सिसाई थाना में कई मामले दर्ज हैं.


पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी पटना जिले के धनरुआ थाना इलाके से मिली. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दरियापुर में छिपे हुए हैं. पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए कुख्यात बुद्धू और धिया को दबोच लिया. इनके पास से दो देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए. इन अपराधियों के ऊपर धनरुआ थाना में कई धाराएं में मामले दर्ज है.