पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट, आईजी और 3 डीएसपी समेत एक दर्जन लोग पॉजिटिव

पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट, आईजी और 3 डीएसपी समेत एक दर्जन लोग पॉजिटिव

PATNA : कोरोना संक्रमण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पुलिस मुख्यालय से सामने आ रही हैं. पुलिस मुख्यालय में तैनात एक आईजी और उनकी टीम में काम करने वाले तीन डीएसपी समेत एक दर्जन लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.


सरदार पटेल भवन में पोस्टेड आईजी और उनकी टीम में ही काम करने वाले तीन डीएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही साथ एक इंस्पेक्टर और कुछ जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. 


बिहार में कोरोना काल के दौरान पुलिस पर काम का अत्यधिक दबाव बढ़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि जो आईजी और उनकी टीम संक्रमित हुए हैं. वह लगातार फील्ड में एक्टिव थे. इनमें से कुछ लोगों की तबीयत 3 दिन पहले खराब हुई, जिसके बाद सभी काट कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था.


इन सभी की टेस्ट रिपोर्ट 17 जुलाई को ही आ चुकी है हालांकि पुलिस मुख्यालय अभी फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है. लेकिन सरदार पटेल भवन में संक्रमण को देखते हुए, वहां एहतियात बरता जा रहा है.