ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime: वैशाली में चिकन शॉप पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधी फरार, इलाके में दहशत Bihar News: गले में गेहुअन लेपट कर गांव में घूमना पड़ गया भारी, सांप के डसने से हो गयी मौत गुवाहाटी से पटना आ रही Spicejet की फ्लाइट की बागडोगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों काटा बवाल Bihar News: इंटर परीक्षा दे रही छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, नाबालिग साली से जीजा करता था गंदा काम Bihar Land Survey: बड़ा खुलासा-10 लाख 'जमाबंदी' में किया गया खेल...अब होगी जांच, राजस्व विभाग ने किया स्वीकार...गलत तरीके से रजिस्टर-2 में किया गया कायम 20 साल बाद पूर्णिया आएंगे शरद पवार, 150 सीटों पर चुनाव की तैयारी का दावा बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी चला रहे NDA की सरकार Gautam adani: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बेटे की शादी कल, दीवा के साथ जीत लेंगे सात फेरे Bihar Land Survey: बिहार के सभी CO को मिला बड़ा अधिकार, DCLR से ले लिया गया पावर, जानें ..... हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर थिरकते और सिगरेट का धुंआ उड़ाते शख्स की हो रही तलाश

PMCH का नया कारनामा : जिंदा मरीज को घोषित कर दिया मुर्दा, लाश जलाने के समय परिजनों के उड़े होश

PMCH का नया कारनामा : जिंदा मरीज को घोषित कर दिया मुर्दा, लाश जलाने के समय परिजनों के उड़े होश

11-Apr-2021 07:29 PM

PATNA : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का पर्दाफाश हुआ है. यह इतनी बड़ी घटना है कि पीएमसीएच प्रशासन और बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. कोरोना से लड़ाई को लेकर नीतीश सरकार कितनी गंभीर है. इस घटना ने हेल्थ डिपार्टमेंट को बेनकाब कर दिया है. दरअसल राजधानी स्थित पीएमसीएच में जिंदा मरीज को मुर्दा घोषित करने का मामला सामने आया है. 


रविवार को पीएमसीएच में एक जिंदा  मरीज को डॉक्टरों ने मुर्दा घोषित कर दिया. पीएमसीएच में इलाज करा रहे 40 साल के मरीज को अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृत्यु का प्रमाणपत्र भी सौंप दिया गया. और तो और, उसकी डेड बॉडी भी परिजनों को सौंप दी गई लेकिन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के समय मृतक के परिजनों ने जैसे ही शव के ऊपर से कवर को हटाया, उनके पैर तले जमीन खिसक गई. उनके होश उड़ गए. क्योंकि ये उस व्यक्ति की लाश नहीं थी, जिसका वे इलाज कराने आये थे.



बताया जा रहा है कि पटना के बाढ़ के रहने वाले चुन्नू कुमार को ब्रेन हैमरेज हुआ था. परसो 9 अप्रैल को उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर इनका इलाज कर रहे थे. इसी बीच उनके घरवालों को सूचना दी गई कि चुन्नू कुमार की मौत हो गई है. जिंदा चुन्नू की मौत की खबर मिलते ही परिजन आनन-फानन में बाढ़ से पटना आये. 


परिजनों के पीएमसीच पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन की ओर उन्हें जिंदा चुन्नू का डेथ सर्टिफिकेट सौंप दिया गया. हद तो तब हो गई जब पीएमसीएच से उन्हें एक लाश भी दे दी गई. चुन्नू के परिजन किसी और की डेड बॉडी को चुन्नू का लाश समझकर उसका अंतिम संस्कार करने पटना के बांस घाट पर पहुंचे. 



श्मशान घाट पर शव को जलाने से पहले चुन्नू कुमार की पत्नी कविता देवी आखिरी बार अपने अपने पति चुन्नू का चेहरा देखने की इक्षा व्यक्त की. कविता देवी की बात मानकर जब परिजनों ने लाश के चेहरे से कवर को हटाया तो उनके होश उड़ गए. दरअसल चुन्नू समझकर जिसका वे अंतिम संस्कार कर रहे थे, वे चुन्नू की नहीं बल्कि किसी और की लाश थी. 


इस घटना के बाद चुन्नू के घरवालों ने थोड़ी राहत की सांस ली. वे आनन-फानन में दौड़े-दौड़े पीएमसीएच पहुंचे और प्रबंधन को पूरी बात बताई. अंदर जाकर पड़ताल किता गया तो पता चला की चुन्नू मरा नहीं बल्कि जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है. चुन्नू को जिंदा देख उनेक घरवालों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई.


इस घटना के संबंध में पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट आईएस ठाकुर ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे हेल्थ मैनेजर की लापरवाही सामने आई है. पीएमसीएच प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल हेल्थ मैनेजर अंजली कुमारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.