PATNA : उपचुनाव में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने के बाद महागठबंधन में हुई टूट साफ तौर पर दिखाई दे रही है। लेकिन दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को अब भी उम्मीद है कि बिहार में विपक्षी दलों का महागठबंधन बच जाएगा।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि भले ही सीट शेयरिंग के मसले पर महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच कुछ कंफ्यूजन हुआ हो लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उपचुनाव महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ लड़ेगा। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि सहयोगी दलों से बातचीत के बाद कोई न कोई रास्ता अवश्य निकल जाएगा।
गोहिल ने कहा है कि उनकी पार्टी का दावा पहले से ही किशनगंज और समस्तीपुर सीट पर था। यह दोनों कांग्रेस की परंपरागत सीटें हैं। आज शाम कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी हालांकि कोई भी अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय आलाकमान करेगा।