PATNA: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर कैटरीना के फैंस पहले से मौजूद थे। जैसे ही पटना एयरपोर्ट से वो बाहर निकली लोग उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। पटना एयरपोर्ट पर उनके फैंस की भारी भीड़ देखी गयी।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैटरीना कैफ गाड़ी में सवार हुई और होटल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान कैटरीना के मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बताया जाता है कि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैटरीना पटना पहुंची हैं। पटना के कंकड़बाग में यह कार्यक्रम होना है जिसमें वो शामिल होंगी। कैटरीना के स्वागत के लिए कंकड़बाग में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।