पटना में 1 और दरभंगा में मिले 3 कोरोना के संदिग्ध मरीज, चारों दूसरे राज्य से आए हैं बिहार

पटना में 1 और दरभंगा में मिले 3 कोरोना के संदिग्ध मरीज, चारों दूसरे राज्य से आए हैं बिहार

PATNA/DARBHANGA:  बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना सिटी में एक संदिग्ध मरीज मिला तो वही दरभंगा में 3 मरीज मिले हैं. चारों मरीज दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं.


एनएमसीएच में कराया गया भर्ती

पटनासिटी के चौक स्थित बटाऊकुआं इलाके में कोरोना से संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज को NMCH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  संदिग्ध मरीज हाल ही में गुजरात से आया है. उसमे कोरोना का लक्षण देखते हुए NMCH के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. 

दरभंगा में तीन

वही, दरभंगा में तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि बिहार संपर्क क्रांति से तीन संदिग्ध मरीज दरभंगा पहुंचे. तीनों को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. संपूर्ण क्रांति दिल्ली के रास्ते दरभंगा जंक्शन पहुंची थी. तीनों को आईसोलेशन वार्ड में रखकर में रखा गया है.