पटना : ट्रैफिक नियम की नकेल में फंस गए हवलदार साहेब, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास कर्ज लेकर भरना पड़ा जुर्माना

पटना : ट्रैफिक नियम की नकेल में फंस गए हवलदार साहेब, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास कर्ज लेकर भरना पड़ा जुर्माना

PATNA : नए ट्रैफिक नियम की नकेल में खाकी वाले भी फंस रहे हैं. राजधानी में कुछ लोग अचानक बाइक सवार हवलदार पर उस वक्त टूट पड़े. जब वह बीना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहे था. हेलमेट नहीं पहनने पर हवलदार को पकड़कर लोगों ने ट्रैफिक बूथ पर ले गए और चालान काटने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक हुए हंगामे के बाद ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर हवलदार का एक हजार रुपये का चालान काटा. जिसे हवलदार को अपने एक साथी से कर्ज लेकर जुर्माना भरना पड़ा. घटना पीरबहोर थाना इलाके के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स की है. जहां पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाते हुए कुछ लोग बाइक पर सवार हवलदार पर टूट पड़े. चालान काटने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर हवलदार को अपने एक साथी से पैसा लेकर जुर्माना भरना पड़ा. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. हवलदार सुरेंद्र कुमार पीएमसीएच टीओपी में पदस्थापित हैं. वह पीएमसीएच टीओपी लौट रहे थे. कारगिल चौक के पास लिफ्ट लेकर वे एक व्यक्ति के बाइक के पीछे बैठ गए. बाइक सवार कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स से जैसे ही आगे बढ़ा, लोगों की नजर हवलदार पर पड़ गई.