पटना में मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, हॉस्पीटल से लेकर पुलिस में हड़कंप, मौके पर बम स्क्वॉयड की टीम पहुंची

1st Bihar Published by: MUKESH SHRIVASTAVA Updated Thu, 15 Jun 2023 11:31:58 PM IST

पटना में मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, हॉस्पीटल से लेकर पुलिस में हड़कंप, मौके पर बम स्क्वॉयड की टीम पहुंची

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. देश के सबसे बडे प्राइवेट अस्पताल मेदांता को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है. पटना पुलिस का बम स्क्वॉयड मेदांता अस्पताल पहुंच गया है. 


मामले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक पुलिस या अस्पताल प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी है. लेकिन पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित मेदांता अस्पताल में पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है. अस्पताल की तलाशी ली जा रही है. पुलिस सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक एक फोन कॉल के जरिये देश भर के मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली से फोन के जरिये ये धमकी दी गयी है. 


फोन पर धमकी मिलने के बाद पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में हड़कंप मच गया. कंकड़बाग थाने की पुलिस बम स्क्वॉयड की टीम के साथ पहुंची है. पटना पुलिस के आलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीम अस्पताल परिसर की तलाशी ले रही थी.