पटना के होटल में युवती के साथ ‘हैवानियत’, जॉब से निकलवाने की धमकी देकर 3 लड़कों ने किया गैंगरेप

पटना के होटल में युवती के साथ ‘हैवानियत’, जॉब से निकलवाने की धमकी देकर 3 लड़कों ने किया गैंगरेप

PATNA: राजधानी पटना के एक होटल में युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. गया जिले की रहने वाली युवती से तीन लड़कों ने हैवानियत की है.


बताया जा रहा है कि पीड़ित और तीनों आरोपी शहर के एक हेल्थ केयर कंपनी में काम करते हैं. बीते 4 अगस्त को आरोपी संतोष कुमार ने ऑफिस के काम का बहाना बनाकर युवती को कॉल किया और राजाबाजार स्थित एक होटल में बुलाया. जहां पहले से ललन और पंकज नाम के आरोपी मौजूद थे.


इसके बाद तीनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया, विरोध करने पर तीनों ने पीड़ित को जॉब से निकलवाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद युवती महिला थाने पहुंची और तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पटना के रहने वाले दो आरोपी नित्यानंद उर्फ ललन शर्मा और पंकज कुमार को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जहानाबाद का रहने वाला एक और आरोपी संतोष अभी भी फरार है.