PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप लड़की के भाई पर लगा है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव की है।
बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार के लोगों को भी थी। लड़की के घरवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। देर रात दोनों के साथ पकड़े जाने के बाद लड़की के भाई ने ही दोनों की गर्दन काट दी और मौत के घाट उतार दिया।
युवक के परिजनों ने अपने उसके लापता होने की जानकारी बिहटा थाने की पुलिस को दी थी और सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। इसी बीच कुंजवा गांव से दोनों प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।