PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। पटना में रात के वक्त भारी बवाल हुआ है। एक छात्र को बीच सड़क पर गोली मारे जाने के बाद जमकर बवाल हुआ है।
खबर के मुताबिक सैदपुर छात्रावास और बहादुरपुर इलाके के छात्रों के बीच भिड़ंत हुई है। इस दौरान फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि घायल युवक सैदपुर हॉस्टल का रहने वाला है उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया है। पटना के आला पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। तनावपूर्ण हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। घटना के पीछे वजह क्या है अब तक यह साफ नहीं हो सका है लेकिन रात के वक्त बहादुरपुर थाना इलाके में बवाल देखने को मिला है